सम्प्रेषण का अर्थ है किसी विचार या सन्देश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्रेषित करने वाले द्वारा भेजना तथा प्राप्त करने वाले द्वारा प्राप्त करना.
प्रेषण सफल तभी कहा जाता है . जब दोनों सहयोगात्मक प्रकिया मे हिसा लें.
यह एक ऐसा माध्यम है जिसमे एक व्यक्ति दूसरे को इस प्रकार प्रभावित कर सके ताकि वन्षित उद्देश्य की प्राप्ति हो सके.
सम्प्रेषण एक ऐसा माध्यम है जिसमे विचारो का अदन प्रदान होता है. जिसमे दोनों सहयोगियों मे परस्पर लाभ होता है.
तत्व
सम्प्रेषण सत्रोत : व्यक्ति समूह जिसमे विचारो का आदान परदान होता है.
सम्प्रेषण सामग्री: सम्प्रेषणकरता के विचार अथवा भाव
सम्प्रेषण का माध्यम : शाव्दिक और अशाव्दिक
पराप्तकर्ता : विचारों को प्राप्त करने वाला.
अनुक्रियात्मक सामग्री.
सम्प्रेषण के उद्देश्य ( Aims of Communication)
समूह को संवोधित करने के कौशल का विकास.
समूह को विषय वस्तु से स्पष्ट या सरल ढंग से परिचित करना.
पाठ को वोधगम्य बनाना.
शात्रों को अभिप्रेरित करना.
उपयोगी लेखन के कौशल का विकास करना.
इन्टरनेट तथा वेबसाइट के उपयोग का बोध करवाना.
सम्प्रेषण के प्रकार ( Types of Communication)
▼
शाव्दिक : मौखिक या लिखित रूप मे.
▼
अशाव्दिक : मुख मुद्रा ; आँखों की भाषा .
प्रेषित करता है.
▼
व्यवस्थित करता है.
▼
कूट बहु करता है.
▼
प्रेषित करता है.
संप्रेषित सामग्री ( Communication Material )
▼
माध्यम ; संकेत ; चिन्ह इत्यादी.
सम्प्रेषण अन्तेक्रिया
▼
शाव्दिक अन्तेक्रिया अशाव्दिक अन्तेक्रिया
▼ ▼
अप्रत्यक्ष व्यबहार प्रत्यक्ष व्यबहार उत्साह वर्धक क्रियाएं प्रतिवध क्रियाएं
कक्षा सम्प्रेषण मे सहायक तत्व
सम्प्रेषण को प्रभावशाली बनाने के लिए उपयुक्त सम्प्रेषण परिसथितियों तथा बातावरण का महत्वपूरण स्थान होता है.
उधार्नार्थ ; पर्याप्त रौशनी का होना; उचित मात्रा मे फर्नीचर ; गर्मी से वचने के लिए पंखें ; साथ ही उचित मात्रा मे मनोविज्ञानिक वातावरण होना आवश्यक है. अध्यापक का प्रभावी व्यक्तित्व तथा शिक्षण शैली भी सम्प्रेषण को प्रभावित करती है.
कक्षा सम्प्रेषण मे बाधक तत्व
प्रेश्न्कर्ता कमियाँ; रूचि का आभाव; उत्साह मे कमी; प्रवल सम्प्रेषण बिधि का अभाव;
सम्प्रेषण सामग्री मे कमियाँ;
सम्प्रेषण माध्यम की कमियाँ.
सम्प्रेषण प्राप्तिकर्ता सम्वन्धी कमियाँ.
वातावरण सम्वन्धी कमियाँ.
No comments:
Post a Comment